Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:12 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संगोष्ठी : साइबर सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन

Share This Post

साइबर और डेटा सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

शिव वर्मा. जोधपुर 

आधुनिक युग में डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर खतरों और डेटा सुरक्षा की आवश्यकता को आमजन एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ’’साइबर सुरक्षा’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आलोक त्रिपाठी (सेवानिवृत्त आईपीएस) की अध्यक्षता में किया गया।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य समाज में साइबर सुरक्षा और डिजिटल अपराधों के प्रति जागरूकता बढाना और उभरती तकनीकों के खतरों को समझाना था। सेमिनार के आरम्भ में मां सरस्वती पूजन कर कुलसचिव अयूब खांन द्वारा विशेषज्ञों का परिचय करवाया गया। सेमिनार में सहायक प्रोफेसर, साइबर सुरक्षा, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी, जोधपुर डॉ. अर्जुन चौधरी द्वारा साइबर सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों और डिजिटल खतरों से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। सहायक प्रोफेसर, (विधि) सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी, जोधपुर डॉ. मीनाक्षी पूनिया, द्वारा अपराधों से संबंधित कानूनों और उनके प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी गई।
डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज नवनीत जैन द्वारा साइबर सुरक्षा की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह तकनीक फर्जी सूचनाओं और धोखाधड़ी को बढ़ावा दे सकती है।

समापन अवसर पर कुलपति, मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय डॉ. महेंद्र कुमार आसेरी, द्वारा यह बताया गया कि डिजिटल युग में हमारी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी की सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। मुख्य अतिथि डॉ. आलोक त्रिपाठी द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए साइबर सुरक्षा में शोध और तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होने ने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा, वित्तीय सलाहकार सिद्धार्थ चारण, प्रोगामर आशुतोष व्यास सहित विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज को शिक्षक एवं विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयराम रावतानी ने किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment