Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:58 pm

Friday, February 7, 2025, 8:58 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मसाले फसलों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Share This Post

खवासपुरा में एमआईडीएच योजना के तहत संगोष्ठी

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर द्वारा एमआईडीएच योजना के अंतर्गत जोधाणा मसाला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड खवासपुरा में एकदिवसीय जीरा फसल के प्रबंधन, रोग व्याधियों तथा उनके कटाई उपरांत रख-रखाव, कीट प्रबंधन, फसल प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि अनुसंधान केंद्र, मंडोर कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ. मोतीलाल मेहरिया, डॉ .हरदयाल चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर उद्यान), डॉ. श्रीशैल के. कुल्लोली (स्पाइसेज बोर्ड भारत सरकार), जितेंद्र भंवरिया (कृषि पर्यवेक्षक कृषि विभाग), अमर दास वैष्णव (रिटायर्ड सहायक कृषि अधिकारी, कृषि विभाग जोधपुर), रोहन दूत (परियोजना समन्वयक, कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर), जितेंद्र भाकर (क्षेत्रीय अधिकारी इफको), एफपीओ के डायरेक्टर एवं 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

डॉ. महरिया ने जीरा फसल की कटाई उपरांत उनका रखरखाव के बारे में जानकारी दी। डॉ हरदियाल ने जीरा फसल में होने वाले रोग व्याधि तथा उनके प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी। डा. श्रिशैले ने जीरा फसल के प्रसंस्करण, उद्योग उनके मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया। रोहन दूत ने परियोजना के बारे में एवं एफपीओ के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाई। कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र ने कृषि विभाग की योजना के बारे में जानकारी दी एवं अमरदास वैष्णव ने जीरा फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। जितेंद्र भाकर ने इफको के माध्यम से ड्रोन स्प्रे के महत्वता एवं उत्पादों के बारे में बताएं। एफपीओ के अध्यक्ष पारसराम जाखड़ चौकङी सोसायटी कोपोरेटि अध्यक्ष ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ में जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम बहुत उत्साहजनक रहा और किसानों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया। किसानों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने से किसानों को मसाले फसलों के बारे में नई जानकारी प्राप्त होती है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment