राठौड़ का सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शिल्पा जलवाणिया ने बताया कि दिनांक 31.01.2025 को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उगमसिंह राठौड़ की सेवानिवृत्ति पर उनको बहुत बधाई इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतरीन नर्सिंग कर्मी रहे है आपकी प्रथम नियुक्ति दिनाँक 13.05.1987 बिलाड़ा, जोधपुर में रही और बाद में अधिकांश समय बोरुंदा में लगभग 30 वर्ष तक हॉस्पिटल में कार्यरत रहे ओर अब अपनी कुल 38 वर्ष की राजकीय सेवा सफलतापूर्वक कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए। मरीजों के प्रति आपका समर्पण सराहनीय रहा ओर साथ ही श्रीकृष्ण गोपाल कामड़ व ललित प्रसाद गौड़ का अन्यत्र तबादला होने पर विदाई समारोह रखा गया सभी स्टाफ ने सम्मान पूर्वक समारोह में भाग लेते हुए अभिनंदन किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ शिल्पा जलवानिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद मुजम्मिल, डॉ रामपाल सिंह चौहान, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद मुजम्मिल, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश कुमार जोशी, अर्जुनसिंह खींची, अशोक गहलोत, देवेंद्र ज्याणी, श्रवण भंवरिया, प्रीतम सोनी, दिनेश कच्छावाह, राजेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, साहिल पेमावत, राजवीर सिंह, अली हसन, ओमप्रकाश जुरिया, मनीष कुमार, सतीश पुनिया, भूपेंद्र, एनम विमला पंवार, श्यामा पंवार सहित कई स्टाफकर्मी मौजूद रहे।
