पारस शर्मा. जोधपुर
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 41वें, 42वें और 43वें माणक अलंकरण समारोह में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं बल्कि एक मिशन है। इसे समाजोपयोगी बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मीडिया के बदलते स्वरूप के कारण समाचार और मनोरंजन के बीच की रेखा धुंधली हो गई है। 24 घंटे के समाचार चैनलों और सोशल मीडिया के दौर में सनसनीखेज खबरों की प्रवृत्ति ने पत्रकारिता को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। फिर भी लोगों का भरोसा प्रिंट मीडिया पर बना हुआ है लेकिन “दरबारी और सरकारी” पत्रकारिता के बढ़ते चलन ने इसकी विश्वसनीयता को प्रभावित किया है पत्रकारों को सत्य और स्वतंत्रता का पालन करना चाहिए ताकि पत्रकारिता समाज के लिए प्रासंगिक बनी रहे।
उन्होंने पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत तक पत्रकारों ने समाज को दिशा देने का काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से आपातकाल के दौरान पत्रकारों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। उन्होंने भारत की प्राचीन धरोहर योग और आयुर्वेद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे कलम की स्वतंत्रता को बनाए रखें और समाज को सही दिशा दें।
माणक अलंकरण समारोह में सम्मानित हस्तियां
माणक अलंकरण पुरस्कार वर्ष 2022, 2023 और 2024 के लिए क्रमशः राजस्थान पत्रिका जयपुर के देवकुमार सिंगोदिया, स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग और दैनिक भास्कर जोधपुर के महावीर शर्मा को प्रदान किया गया। विशिष्ट पुरस्कारों के तहत जनसंपर्क कर्मी के रूप में डूंगरपुर की छाया चौबीसा, निफ्ट जोधपुर के डॉ. मनीष कुमार शर्मा और बीकानेर के हरीशंकर आचार्य को सम्मानित किया गया। छायाकार और कार्टूनिस्ट श्रेणी में जयपुर के अशोक जैन, अभिषेक तिवारी और जोधपुर के रामजी व्यास को, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जोधपुर के करनपुरी गोस्वामी, अरुण हर्ष और जयपुर के कमलकांत व्यास को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। दैनिक जलतेदीप समूह की ओर से कोलकाता ब्यूरो प्रमुख सच्चिदानंद पारीक, जयपुर डेस्क प्रभारी विपुल श्रीवास्तव और सूरत ब्यूरो प्रमुख राजू तातेड़ को क्रमशः वर्ष 2022, 2023 और 2024 के लिए विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजू तातेड़ को माणक अलंकरण विशिष्ट पुरस्कार 2024 से सम्मानित
सूरत में विद्रोही आवाज़ समाचार पत्र के उपसंपादक और दैनिक जलतेदीप के गुजरात चीफ ब्यूरो राजू तातेड़ को जयपुर में आयोजित माणक अलंकरण समारोह में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधि राजीव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वरिष्ठ पत्रकार एवं सिविल लाइंस जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा, पद्मश्री सीपी देवल और जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सूरत से राजू तातेड़ के साथ आईदानसिंह भाटी, जयपाल टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के हरीश टेवानी और महेश राठी भी समारोह में शामिल हुए। राजू तातेड़ पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं। शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वे निरंतर कार्यरत रहते हैं। टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के तहत वे आर्थिक मामलों की देखरेख भी करते हैं। सूरत में उनकी समाजसेवी गतिविधियों के कारण उन्हें विशेष पहचान मिली है।
