Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:45 pm

Friday, February 7, 2025, 8:45 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रद्धा से याद करते हुए सादगी से मनाई गौसेवक संत पदमाराम कुलरिया की पुण्यतिथि

Share This Post

निराश्रित बच्चों ने गौसेवक संत पदमाराम कुलरिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

पंकज जांगिड़ बिंदास. जोधपुर

अनाथ व निराश्रित बच्चों की शिक्षा उनके पुनर्वास के पावन उद्देश्य से सेवारत शुभ सवेरा संस्थान द्वारा संचालित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वात्सल्यपुरम बाल आश्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी व भामाशाह गोलोकवासी गौसेवक संत पदमाराम कुलरिया की चतुर्थ पुण्य तिथि श्रद्धा से मनाई गई ।

आश्रम के संचालक मदन जांगिड ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के सेवादारों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
संत की पुण्य तिथि पर निराश्रित बच्चों ने पूज्य संत के चित्र के समक्ष दीपदान कर व पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने गीता के श्लोक व भजनों की प्रस्तुति दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संत के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालते हुए मदन जांगिड ने कहा कि संत का सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा, गौसेवा, बालिका शिक्षा व समाज के हर वर्ग से जुड़े निर्धन, वंचित व निराश्रित के हित हेतु समर्पित रहा। पर्यावरण संरक्षण व गौसेवा हेतु आपको युग युगांतर तक याद किया जाएगा। संत के अधूरे कार्यों को उनके पदचिह्नों पर चलकर उनके यशस्वी सुपुत्र कानाराम, शंकर व धर्मचंद कुलरिया पूरे कर रहे हैं । इस अवसर पर संस्थापक रिछपाल सिंह राठौड़, पंडित राजेश दवे, बजरंग शर्मा व मोतीलाल शर्मा सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment