पंकज जांगिड़. जोधपुर
रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में बसंत पंचमी पर ठाकुरजी का पीली पगड़ी व पीली पोशाक पहनाकर विशेष बसंती शृंगार किया।मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि इस बार विदेशी सैलानी मंदिर पधारे और ठाकुरजी के अद्भुत बसंती शृंगार के दर्शन कर अभिभूत हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया। हरिभाई ने कहा कि हर वर्ष बसंत पंचमी पर ठाकुरजी का विशेष शृंगार होता, जिसमें मंदिर के आसपास के स्कूलों के बच्चों को बुलाया जाता है तथा मां सरस्वती का पूजन कर सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया जाता है और नौनिहालों को पेन, पेंसिल व टॉफियां दी जाती है।
