Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 7:02 pm

Friday, February 7, 2025, 7:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

देवनारायण भगवान का जयंती महोत्सव 3 व 4 को, भजन संध्या, शोभायात्रा व वाहन रैली निकलेगी

Share This Post

भगवान को भक्त लगाएंगे खीर-चूरमा का भोग

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

लोक देवता भगवान विष्णु के अवतार और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान का 1113वां दो दिवसीय जयंती महोत्सव 3 व 4 फरवरी को बनाड़, झालामण्ड, विवेक विहार, सूंथला, केके काॅलोनी, भगत की कोठी स्थित मंदिरों सहित रातानाडा स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर में मंदिर सेवक रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य में श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास मनाया जाएगा।

रातानाड़ा श्री देवनारायण भगवान मंदिर समिति के सदस्य मूलाराम फारक ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजाया जाएगा तथा देव- प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति सदस्य बाबूलाल हाकला, राजेंद्र कटारिया, बलविरेंद्र भडाणा सहित समाजबंधुओं व भक्तों की मेजबानी में 3 फरवरी को सुबह ध्वजारोहण होगा और शाम 7 बजे से ‘एक शाम श्री देवनारायण भगवान के नाम’ भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें गायिका मंजू डागा एंड पार्टी भगवान श्री देवनारायण और देवी-देवताओं के भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे।

केके काॅलोनी स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर के सचिव व सेवक शिवकरण बोकण ने बताया कि 4 फरवरी को सुबह 8 बजे मंदिर के ऊपर बने हाल में कर्नल बैसला लाइब्रेरी का शुभारंभ होगा। सुबह 9 बजे राजस्थान गुर्जर महासभा जोधपुर के जिलाध्यक्ष फताराम धांगड़, मंदिर समिति के अध्यक्ष राहुल बजाड़, कोषाध्यक्ष संदीप पोसवाल, उपाध्यक्ष सूरज पोसवाल, संरक्षक सोहनलाल मुंडन व प्रदीप चाड द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा व वाहन रैली रवाना की जाएगी। जिसमें बनाड़, झालामण्ड, विवेक विहार, सूंथला आदि क्षेत्रों की 21 झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा व वाहन रैली केके काॅलोनी स्थित मंदिर से रवाना होकर भगत की कोठी मंदिर होते हुए शाम 4 बजे रातानाडा स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर पहुंचेगी। रातानाडा मंदिर समिति द्वारा शोभायात्रा व वाहन रैली का स्वागत किया जाएगा साथ ही आयोजित सम्मान समारोह में समाज के भामाशाहों, सहयोगकर्त्ताओं व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर भक्त अपने घरों से खीर-चूरमा का प्रसाद लाकर भगवान को भोग लगाएंगे। संध्याआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment