शिव वर्मा. जोधपुर
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अधिष्ठाता और शिक्षकों के निर्देशन में बरसों से आयोजित होती आ रही बीएल पुरोहित स्मृति राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 21 मार्च से 23 मार्च तक जोधपुर में आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को इस प्रतियोगिता के पोस्टर की प्रति भेंट करने के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान विधि संकायके अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. सुनील आसोपा भी मौजूद रहे।
राजस्थान उच्च न्यायालय के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता रहे बीएल पुरोहित की स्मृति में वर्षों से जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा विद्यार्थियों को न्यायालय की प्रक्रिया से विधिवत रूप से अवगत कराने और खुद की प्रस्तुति को प्रभावी ढंग से पेश करने के लिए खुद के आकलन के लिए आयोजित होने वाली बीएल पुरोहित स्मृति राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता को विधिवत रूप से आयोजित करने वाले मूट कोर्ट एवं मॉक ट्रायल क्लब के सचिव ने बताया कि, 21 22 और 23 मार्च को राजस्थान की न्यायिक राजधानी सूर्य नगरी जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बीएल पुरोहित स्मृति राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के पोस्टर की प्रति को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेंट किया गया। राज्यपाल को यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के अलग-अलग राज्यों से विधि विद्यार्थी भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर विधि के विद्यार्थियों में गजब का उत्साह है। यह प्रतियोगिता विधि के विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने के साथ बहुत कुछ सीखने का भी लाभ प्रदान करती है।राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पोस्टर का अवलोकन करने के साथ आयोजन के बारे में जानकारी ली और अपनी बधाई देने के साथ उज्जवल भविष्य और सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी। विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुनील आसोपा के अलावा आयोजन समिति के संयोजक आदित्य पुरोहित तथा कोर कमेटी के सदस्य गौरांग तापड़िया और राजवीर सिंह भी इस दौरान साथ में रहे।
