आईबीएफ के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के नेतृत्व में किया अभिनदंन
शिव वर्मा. जोधपुर
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े, आधुनिक और अत्यधिक सुविधाओं वाले मथुरादास माथुर अस्पताल के दूसरी बार अधीक्षक बनाए जाने पर आईबीएफ एवं विप्र फॉउंडेशन ने प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के नेतृत्व में डॉ. विकास राजपुरोहित का भावभीना स्वागत और अभिनंदन किया।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजेश सारस्वत एवं विप्र फॉउंडेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि, ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी रहते हुए कोरोना काल में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले ब्राह्मण समाज के डॉ विकास राजपुरोहित को राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी बार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल का अधीक्षक बनाए जाने पर डॉ विकास राजपुरोहित का जोरदार स्वागत और अभिनंदन करने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। डॉ राजपुरोहित द्वारा पदभार संभाले जाने के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियो और सदस्यों ने फूलमालाओं, बुको और राजस्थानी साफे से स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजेश सारस्वत,रजत गौड़,संभागीय महिला अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा,बजरंग स्वामी,रमेश गोस्वामी,कैलाश सारस्वत ,दिनेश शर्मा,पार्षद राकेश कल्ला,यश त्रिपाठी और किशन गोपाल आदि मौजूद थे।अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने डॉ. राजपुरोहित द्वारा दूसरी बार मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक के रूप में पदभार संभाले जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज के डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने जिस रूप में अपनी सेवाएं दी है उसको ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार ने उनको दोबारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है,निश्चित ही डॉ विकास राजपुरोहित अपनी दूसरी पारी में भी पहले से अच्छा परिणाम जनहित में देंगे।
इस अवसर पर डॉ. राजपुरोहित ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार राज्य सरकार और जोधपुर वासियों ने उन पर विश्वास किया है वे उस पर खरा उतरेंगे और सभी को साथ में लेकर टीम भावना से जनहित में कार्य करते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर आम व्यक्ति को दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे।
