सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
युवा संत कृपाराम महाराज के 32वें जन्मोत्सव पर गौसेवा का पुण्य कार्य करते हुए मालावास गौशाला में गायों को लापसी बनाकर खिलाई।
युवा संत कृपाराम महाराज के 32 वें जन्मोत्सव के अवसर पर मालावास रोड पर स्थित राधा कृष्णा गौशाला में रूघाराम, बीरमराम, श्रवणराम, दयालराम एवं किसनाराम देवासी ने गौसेवा का कार्य करते हुए 21,000 की लापसी बनवाकर गौ माता को खिलाकर गौसेवा का कार्य किया। यह न सिर्फ उनकी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है बल्कि सनातन परंपराओं के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को भी दर्शाता है। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी सहित अन्य गोसेवकों की ओर से इस सेवाभावी कार्य के लिए आपका हृदय से आभार प्रकट करते हुए युवा संत कृपाराम महाराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
