Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 11:05 am

Monday, March 24, 2025, 11:05 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राउमावि पालड़ी सिद्धा : कॅरियर मेले में स्टूडेंट्स को दिया मार्गदर्शन

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी सिद्धा में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान नवीन कुमार जाजू ने की। जबकि मुख्य अतिथि पारसराम (रिटायर्ड हवलदार, भारतीय सेना) थे। अल्ट्राटेक बिरला से जसप्रीत सिंह, सीएसआर विशेषज्ञ रामकुमार सिंह शेखावत एवं चंचल चौधरी ने छात्रों को कॅरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने सरकारी नौकरियों, तकनीकी शिक्षा, निजी क्षेत्र में रोजगार अवसरों और स्टार्टअप पर चर्चा कर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने चंद्रयान, ज्वालामुखी, वॉटर प्यूरीफायर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे कार्यशील मॉडल व सुंदर हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जो उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हँ। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्याख्याता राम प्रसाद ने किया। अंत में विद्यालय प्रधान नवीन कुमार जाजू ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment