सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खो-खो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट निर्मला भाटी का प्रथम बार बोरुंदा पहुंचने पर बावरी समाज के लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया।
गोल्ड मेडलिस्ट निर्मला भाटी शनिवार दोपहर को बोरुंदा पहुंची जहां पर बावरी समाज के लोगों ने मेड़ता सिटी चौराहे, धर्मकांटा मार्केट, पुन्दलू चौराहा पर पुष्प वर्षा करते हुए अभिनंदन किया। वहीं मेड़ता सिटी चौराहे से डीजे के साथ बावरी समाज भवन तक बाधवणा करते हुए बावरी समाज भवन में माला, साफा व शाल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया। इसी कार्यक्रम में मुख्य आरक्षी से सहायक उप निरीक्षक बनी सुखी चौहान का भी साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। निर्मला भाटी खो-खो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। इस दौरान पुखराज सोलंकी, गजेंद्र बावरी, मदनलाल, पूसाराम, रामावतार सहित कई बावरी समाज के लोग उपस्थित रहे।
