गढ में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
सरपंच संतोष कंवर के पति भगवतसिंह राठौड़ व पुत्र मानवेंद्र का भी हुआ स्वागत
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
शुक्रवार को बोरुंदा सरपंच उपचुनाव में विजय रही सरपंच संतोष कंवर राठौड़ धर्मपत्नी भगवत सिंह राठौड़ का शनिवार व रविवार को गढ़ में दिनभर अभिनंदन करने वालों का सिलसिला लगातार जारी रहा।
नवनिर्वाचित सरपंच संतोष कंवर राठौड़ का गढ़ में शनिवार सवेरे से रविवार दोपहर तक विभिन्न समाज के लोगों ने 36 कौम के लोगों ने माला व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसी क्रम उनके पति भगवतसिंह राठौड़ तथा पुत्र युवा सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह राठौड़ का भी कई युवाओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों का दिन भर तांता लगा रखा। वहीं स्वागत करने आए विभिन्न लोगों का मुंह मीठा करवा कर आभार जताया। राठौड़ परिवार ने सभी 36 कौम के मतदाताओं का आभार जताया। विजय सरपंच संतोष कंवर राठौड़ ने गढ़ में स्थित मां नागणेच्या के मंदिर में तथा कस्बे के गणेश मंदिर में तथा विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच संतोष कुमार राठौड़ का कई स्थानों पर महिलाओं ने शाल व चुंदड़ी ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया।
