सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान के समग्र विकास और जन कल्याण को समर्पित इस दूरदर्शी बजट के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात दक्षिण जिले में बिलाड़ा देहात उत्तर के प्रतिनिधि एवं मंडल महामंत्री रहे प्रवीण सोनी ने कहा है कि आस्था, अन्तोदय ओर अर्थव्यवस्था पर केन्द्रित खुशहाल राजस्थान का बजट प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को गति देने के साथ ही प्रत्येक नागरिक विशेषकर वंचितो, महिलाओं, किसानों के जीवन में खुशहाली का नया सवेरा लायेगा।
सोनी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के विधुत उपभोक्ताओं को अब 100 की बजाय 150 युनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा के साथ ही राज्य में 6 हजार करोड़ की लागत से 21हजार किलोमीटर नाॅन पेचेबल सड़कों का निर्माण करवाने की घोषणा स्वागत योग्य है, तथा इससे प्रथम चरण में 10 -10 करोड़ रुपए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ओर मरूस्थलीय क्षेत्र में 15 -15 करोड़ रुपए की लागत से सड़क मार्ग बनेंगे तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चतुर्थ चरण में एक हजार 600 की बसावटो को आगामी दो वर्ष में डामर सडक से जोड़ने की योजना बनाई गई है, अटल प्रगति पथ 5हजार से अधिक आबादी वाले 2500 ग्रामीण कस्बो को सीमेंट कन्सर्ट पर 500 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार राजस्थान रोजगार 2025 नीति के तहत में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा भी स्वागत योग्य कदम है, जिससे बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को राहत मिलेगी। इसमें भी 1.50 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा की गई है। इसी तरह 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने से रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा प्रदेश में 8 नवीन आई आई टी तथा 36 आई टी आई के लिए 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे इसी तरह 11 नवीन महाविद्यालय,9 कन्या महाविद्यालय ओर 2 कृर्षि विश्व विद्यालय खोलने की घोषणा से राज्य समृद्धि की ओर अवश्य बढ़ेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जन सुनवाई केन्द्र खोलने की घोषणा स्वागत योग्य है।
बजट भाषण में बहन दिया कुमारी ने त्रिपुरा सुन्दरी मानगढ धाम में ट्राईबल टुरिज्म सर्कीट की घोषणा की है जिससे आदिवासी धार्मिक स्थल के विकास पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे तथा रोड़वेज बेड़े में 500 नयी बसे शामिल करने के साथ 6000 वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग से ओर 50 हजार वरिष्ठजनों को वातानुकूलित रेल मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा भी स्वागत योग्य है। इसी तरह कृर्षि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने हेतु भाजपा नीत भजन लाल सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर्स पर उपलब्ध ड्रोन के माध्यम से आगामी दो वर्षों में एक लाख हेक्टेयर भूमि में नैनो युरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव करने के लिए 2500 प्रति हैक्टेयर अनुदान का प्रावधान रखा गया है। इस तरह आज पेश बजट जन उपयोगी, आस्था, अन्तोदय, ओर अर्थव्यवस्था पर केन्द्रित खुशहाल राजस्थान का बजट प्रदेश की आर्थिक समृद्धि को गति देने वाला साबित होगा।
