Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:18 pm

Monday, March 24, 2025, 9:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हंसराज बारासा हंसा की चार पुस्तकों का लोकार्पण 2 मार्च को होटल चंद्रा इन में

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

सच बोलती कहानियां, मेहनत की रानी तुझे सलाम, मेहतर है तू आंख में पानी रख और कोशिश एक गजल लिखने की…इन चार पुस्तकों के लेखक है हसंराज बारासा ‘हंसा’। इन चारों पुस्तकों का लोकार्पण 2 मार्च को सुबह 11:30 बजे होटल चंद्रा इन के बंकट हॉल में होना तय हुआ है। कार्यक्रम उड़ान संस्थान के तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कहानीकार मनोहरसिंह राठौड़ होंगे। अध्यक्षता प्रख्यात आलोचक एवं मीडिया विशेषज्ञ डॉ. कालूराम परिहार करेंगे। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार और पूर्व प्राचार्य नेमीचंद बोयत, वरिष्ठ गीतकार सत्यदेव संवितेंद्र होंगे। सारस्वत अतिा हरिप्रकाश राठी वरिष्ठ कथाकार होंगे। पत्र वाचन वरिष्ठ कवयित्री और सहायक प्रोफेसर पूजा अग्रवाल, पूर्व आरएएस अधिकारी और साहित्यकार महेश पंवार, वरिष्ठ साहित्यकार श्याम गुप्ता शांत और वरिष्ठ गजलकार मनशाह नायक करेंगे। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र खिंवसरा करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment