Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 11:03 pm

Monday, April 7, 2025, 11:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

माली समाज गोटन छात्रावास शुभारंभ

Share This Post

बोरुंदा माली समाज ने 21 हजार की सहयोग राशि दी

बोरुंदा/सोहनलाल वैष्णव

कस्बे के निकटवर्ती गोटन में माली समाज छात्रावास का उद्घाटन व प्रदेश महासभा सम्मेलन को लेकर बोरुंदा से करीब एक दर्जन स्वजातिय बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए सहयोग राशि प्रदान की।
बोरुंदा माली समाज अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा के नेतृत्व में करीब एक दर्जन स्वजातिय बंधुओं ने बुधवार को गोटन में आयोजित माली समाज छात्रावास लोकार्पण व राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में गोटन माली समाज अध्यक्ष रामकिशोर चौहान व कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बोरुंदा माली समाज की तरफ से 21000 की सहयोग राशि प्रदान की। वही गोटन माली समाज ने बोरुंदा माली समाज के पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर समारोह में अभिनंदन किया गया। इस दौरान माली समाज बोरुंदा के अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, उपप्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गहलोत, पप्पूराम भाटी, भरत भाटी, अशोक भाटी, बिरदाराम टाक, मनीष भाटी, चौकड़ी सरपंच चंपालाल टाक, नवरत्न टाक, भोपालगढ़ माली समाज के पूर्व अध्यक्ष हुकमाराम देवड़ा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता संपतराज देवड़ा सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment