राखी पुरोहित. जोधपुर
भाग्य हस्ती पक्षी टॉवर घर का सेलावास गौशाला में भव्य उद्घाटन किया गया। जैनम जयति शासनम …अहिंसा परमो धर्म ..के शखंनाद के साथ समारोह आरंभ हुआ। लाभार्थी सेठिया परिवार का भी बहुमान किया गया। सेलावास गोशाला में जीव दया को लेकर नव निर्मित भाग्य हस्ती पंक्षी टॉवर मय घर का शुभारंभ किया गया।
जैन संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि तपोरत्न जैनाचार्य हंसरत्नसूरी व तत्वदर्शनसुरी आदि साधु साध्वियों की प्रेरणा से भाग्यशेखर सागर के सानिध्य में पाल रोड़ सकल जैन श्री संघ निर्मित सम्पूर्ण टॉवर मय कबूतरों के चबूतरा घर के लाभार्थी श्राविका भाग्यवंती हस्तीमल जितेन्द्र कुमार सेठिया परिवार द्धारा श्री सेलावास गौशाला सेवा समिति सालावास में जीव दया उद्धेश्यों को लेकर पक्षीयों के लिए नव निर्मित भाग्य हस्ती पंक्षीघर का जैन जयती शासनम अहिंसा परमो धर्म की जय घौषौ व नवकार महामंत्र के मंगलमय महामांगलिक विधि विधान के साथ शुभारम्भ किया गया। समिति के हंसराज कवाड़, दीपचंद टाटिया व विनायकिया ने बताया इस अवसर पर पाल रोड सकल जैन संघ, ट्रस्ट मंडल त्रिस्तुतिक राजेन्द्रसुरी संघ ट्रस्ट मंडल महिला मंडल श्री सेलावास गौशाला सेवा समिति ट्रस्ट मंडल व कई संस्था सगठन व श्रावक श्राविकाओं ने शिरकत की तथा जीव दया प्रेमियों ने जीव दया का अनुपम लाभ लिया। समिति के महेद्र बोहरा विनायकिया ने बताया भाग्य हस्ती पक्षी टॉवर घर के लाभार्थी सेठिया परिवार व अतिथियों का भव्य अभिनंदन किया गया।
