पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर अमावस्या की भांति आज फाल्गुन मास की अमावस्या के उपलक्ष्य हवन का आयोजन हुआ। आर्य वीरेंद्र भाकरेचा द्वारा विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित हवन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, कोषाध्यक्ष सीए गोपीकिशन जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश जायलवाल, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, संगठन मंत्री रामदयाल जादम, प्रचार मंत्री मिश्रीलाल कुलरिया व चेतन प्रकाश बरड़वा, मातृशक्ति विनती भाकरेचा, स्नेहलता जादम, डॉ. ऋचा शर्मा, सुनिता शर्मा, डॉ. मोनिका आर. करल, रामरखिया देवी मांडण, पृथ्वीराज अठवासिया, गोपाल जायलवाल, राधेश्याम दियावड़ा ने आहूतियां प्रदान कर सभी के सुखद स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि हवन और आरती के पश्चात मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंदिर कमेटी सदस्यों की सर्वसम्मति से 23 मार्च रविवार को मंदिर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन मनाने का निर्णय लिया गया।
