Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:07 pm

Monday, March 24, 2025, 9:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च को

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का होली स्नेह मिलन समारोह 11 मार्च मंगलवार को शनिश्चर मन्दिर ट्रस्ट चौपासनी रोड जोधपुर में आयोजित होगा। इसमें जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के परिवारजन के साथ पुष्करणा न्यात के प्रमुखजनः सम्मिलित होंगे । सचिव सुरेश केवलिया ने बताया कि हाल ही में नवनिर्वाचित कार्यकारणी की सभा अध्यक्ष डीके व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें होली स्नेह मिलन समारोह मनाने के निर्णय के साथ समिति कार्यकारणी में समाजसेवी सुरेश कुमार व्यास व भरत व्यास को कार्यकारी सदस्य मनोनित किया ।

होली स्नेह मिलन समारोह में अपरान्ह पुष्पों की होली व फाग मण्डली पुष्टिमार्गीय सम्प्रदाय अनुसार आयोजित होगी । इसी अवसर पर समाज की महिला प्रकोष्ठ का गठन समाज की मातृशक्ति द्वारा किया जायेगा । होली स्नेह मिलन समारोह के निमन्त्रण के लिए टीम का गठन किया गया जो कि समाज के घर घर जा कर निमन्त्रण कार्य सम्पन्न करेगें । इस टीम में जैसलमेरी फाग गायक कमल किशोर केवलिया, दीपक केवलिया, श्याम सुन्दर बिस्सा, सुरेन्द्र थानवी, चन्द्रशेखर व्यास, रामकुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास, सुरेश व्यास व भरत व्यास को सौंपा गया और आयोजन के लिये धनसंग्रह की व्यवस्था नरेन्द्र बट्टू को सौंपी । सभा के अन्त में अध्यक्ष ने जैसलमेर पुष्करणा समाज परिवार से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी सहभागिता दर्ज करावें ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment