राखी पुरोहित. जोधपुर
जैन समाज की फाल्गुन फैरी जैन भाव यात्रा 12 मार्च को निकाली जाएगी। फाल्गुन फेरी यात्रा की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। फाल्गुन फेरी पालिताणा तीर्थ पर 84 हजार वर्षों से तथा सूर्यनगरी जोधपुर में 24 वर्ष से निरंतर गतिमान है। श्री मुनिसुव्रत पुन्यरेखा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाली जैनों की फागुन फैरी छ:कोस भाव यात्रा हाउसिंग बोर्ड से गुरों का तालाब चिंतामणि पार्श्वनाथ ज़ैन मंदिर तक निकाली जाएगी। भाव यात्रा फागुन फेरी आमंत्रण पत्रिका का महिला मंडल अध्यक्ष कोकिला किरण बेन, जैन प्रवक्ता धनराज विनायकिया, तीर्थ टस्टी ओमप्रकाश चौपडा़, राजेश जैन, सीमा जैन लीला भंडारी चंद्रा बाफना, लीला मालू, मनीषा नाहर, दीपशिखा भंडारी, इंद्रा मेहता, सुशीला सुराणा, चंद्रकला भंडारी, कमलेश भंडारी, सुनीता गुलेछा, मोहनकंवर टाटीया आदि के कर कमलों द्रारा जय घोषणा के साथ विमोचन करते हुए सभी को फाल्गुन फेरी लाभ लेने का भाव भरा न्यौता दिया गया। प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि फाल्गुन सुदी तेरहस को करोड़ों मुनियों के मोक्षगमन के स्मृति में 84 हजार वषों से चली आ रही जैनों का महान शाश्वत महातीर्थ सिद्धाचल पालीताना तीर्थ स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं द्धारा छ:गाऊ की यात्रा फेरी निकाली जाती है। इसी उद्देश्य को लेकर जोधपुर में करीब 24 वर्षों से श्रावक स्व.धनराज जैन की प्रेरणा से श्रीमुनिसुर्वतस्वामी पुन्यरेखा महिला मंडल के तत्वावधान में नितिसुरी समुदाय साध्वी चिंतनदर्शिताश्री नीतिप्रभाश्री नगर में बिराजित साधु साध्वियों व श्रावक श्राविका के सान्निध्य में मंडल अध्यक्षा श्राविका कोकिला किरण जैन आदि के नेतृत्व में जोधपुर चौ.हा.बो.सेक्टर 18ई/805 स्थित मुनिसुव्रतस्वामी जिन मंदिर से प्रथम चैत्यवंदन विधि पूर्वक बाजै गाजै के साथ जैनों की फागुन फेरी छ गाऊ भाव यात्रा निकाली जाएगी । विनायकिया ने बताया फागुन फेरी द्धितीय सामुहिक चैत्यवंदन पंद्ररवां सेक्टर दिगम्बर जैन मंदिर नवलखा पार्श्वनाथ जिन मंदिर प्रथम पुलिया ,तृतीय चैत्यवंदन वासुपूज्य स्वामी जिन डागा मंदिर, चतुर्थ चैत्यवंदन सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुरौतालाब में पंचम सिद्बाचल गिरी पठ्ठ समक्ष भाव यात्रा विधि विधान से किया जाएगा । चौपडा़ व विनायकिया ने बताया फागुन फेरी गुरौतालाब पहुंचने पर तीर्थ ट्रस्ट मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । राजेश सीमा जैन ने अनरोध करते हुए कहा कि जो सिद्धाचल पालीताना तीर्थ पर नही जा सकते वो जोधपुर में भी फागुन फैरी भाव यात्रा का लाभ जरूर लेवें। आयोजन को लेकर मंडल सदस्यों द्वारा तैयारियों का भव्य रूप दिया जा रहा है।
