Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:29 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सिंधी समाज बाहुल्य चौहाबो में चेटीचंड की तैयारियां शुरू, बैनर का किया विमोचन

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

सिंधी समाज बाहुल्य चौहाबो में चेटीचंड की तैयारियां बैनर विमोचन के साथ शुरू हो गई हैं। सिंधी समाज इर बार  भी ईष्टदेव झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएगा।

सिंधी समाज क्षेत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, पूज्य सिंधी पंचायत, जय झूलेलाल सोसाइटी, झूलेलाल युवा मंडल, सिंधी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के आराध्य पूज्य झूलेलाल का तीन दिवसीय चेटीचंड मेला 30, 31 मार्च व 1 अप्रैल को तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।

झूलेलाल युवा मंडल के राजू मंगानी व संजय रामनानी के अनुसार सर्व प्रथम झूलेलाल महल मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढा कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। तीनों दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा आम लंगर प्रसादी की जाएगी। मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले के बैनर का विमोचन झूलेलाल महल में किया गया। इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, झूलेलाल युवा मंडल के अशोक पारवानी, राजू मंगानी, संजय रामनानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, समाज के सीनियर पत्रकार केडी इसरानी, फोटो जर्नलिस्ट नारायण खटवानी, पार्षद नरेंद्र फ्थिानी, राजू संभवानी, सुनील संभवानी, हेमू जानयानी, इंद्र कुमार टहिल्यानी, चतुरमल, विनोद हिंदुजा, दल्ली मंगलानी, श्याम कल्याणी, मुरली कल्याणी, चेतन गंगवानी, राधाकिशन मूलचंदानी, मनोज फ्थिानी, किशोर मोतियानी, प्रदीप कोटवानी, शंकर तेजवानी, श्याम होतचंदानी, पंकज नारवानी, मोहित केसवानी, महिला मण्डल प्रमुख काजल बुलचंदानी, पूनम मोतियानी, सपना राजू लालवानी, ज्योति, सिंधी समाज के स्थानीय निवासी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा पंचायत के सदस्य, युवा मंडल के सदस्य व महिला मंडल की सभी सदस्य मौजूद थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment