राखी पुरोहित. जोधपुर
पीपाड़ सिटी जोधपुर के डॉ हस्तीमल आर्य हस्ती पूर्व से.नि. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ जोधपुर एवं साहित्य जगत में पहचान के मोहताज नहीं है।
डॉ आर्य को मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित संस्थान “चेतना” द्वारा वर्ष 2025 के लिए साहित्य विधाओं मे चेतना साहित्य सम्मान की घोषणा में “स्वर्गीय श्रीराम साहू जी स्मृति साहित्य चेतना” (नई कविता) के लिए डॉ हस्तीमल आर्य हस्ती, जोधपुर का इनकी पुस्तक काव्यआयाम के लिए चयन समिति द्वारा चयन किया गया।
डॉ हस्तीमल आर्य के इस चयन के लिए श्री साईं नाथ होस्पिटल के प्रबंधन निदेशक श्री मुकेश प्रजापत, जोय जैविका पब्लिकेशन के प्रबंध निदेशक केप्टन हेमंत , एडवोकेट प्रशांत आर्य , राणाराम,हृत्विक व.में.नर्स साईनाथ हास्पीटल, ,सुरेश कुमार, एडवोकेट महेश पंवार , एडवोकेट श्री एम एल परिहार
डॉ विकास इत्यादि ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया।
डॉ हस्तीमल हस्ती को इसके लिए 8 जून 2025 को गाडरवारा, मध्यप्रदेश में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं 3100/- नकद पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे।
