Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:41 pm

Monday, November 10, 2025, 4:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

उत्तम आश्रम धाम में 122वां वार्षिक दीक्षा महोत्सव 4-5 जून को

Share This Post

विश्व शांति ज्ञान यज्ञ, 14वां स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर, आध्यात्मिक सत्संग-प्रवचन, भजन संध्या आयोजन के साथ पांच पुस्तकों का विमोचन 4 जून को

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

श्री वैष्णव अग्र रसिक परंपरा में जोधपुर विरक्त गूदड़ गद्दी के पूज्य भगवतपाद श्री श्री 108 स्वामी हरिराम वैरागी के पारंपरिक पीठाचार्य गुरुजनों की स्मृति में उत्तम आश्रम मानव कल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा आचार्य पीठ का 122वां वार्षिक दीक्षा महोत्सव 4-5 जून (ज्येष्ठ सुदी नवमी-दशमी, बुधवार-गुरुवार) को कागातीर्थ मार्ग स्थित उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) के मंगलमय धाम में परम पूज्य स्वामी डॉ. रामप्रकाशाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

आश्रम के उत्तराधिकारी योगाचार्य डॉ. संत सुखदेव महाराज ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात 1 जून से 5 जून तक प्रातः 7 बजे से योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 4 जून, बुधवार को कागा तीर्थ रोड स्थित श्री वैष्णव संत स्मृति स्थल (राजगुरु हरिराम बगेची) में प्रातः 7.30 बजे से विश्व शांति ज्ञान व सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक 14वां स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर तथा रात्रि 9 बजे से आध्यात्मिक सत्संग-प्रवचन, भजन संध्या के आयोजन के साथ पांच पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। 5 जून, गुरुवार को प्रातः 7:30 शोभायात्रा एवं पूर्वाचार्यों की समाधियों का पूजन और सुबह 11 बजे महाआरती, पादुका-पूजन व वैष्णवाराधन (लंगर) का आयोजन होगा।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment