राखी पुरोहित. जोधपुर
वीरांगना जसधारी गोराधाय टाक की 379वी जयंती के अवसर 04.06.2025 को वीरांगना गोराधाय की छतरी स्मारक पर नगर निगम(उत्तर) की महापौर श्री मती कुन्ती देवडा, श्री धनश्याम जी ओझा,पूर्व महापौर, श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व राज्य मंत्री,श्री सुनील परिहार, पूर्व राज्य मंत्री ,श्री प्रेम सिंह परिहार, अध्यक्ष, माली संस्थान, जोधपुर, उत्कर्ष संस्थान के सीईओ डॉ निर्मल गहलोत, राजस्थान प्रदेश काँग्रेस की महिला सचिव अनिता परिहार , लक्ष्मण लालवानी(पुस्तक लेखक) एडवोकेट विजय शर्मा, सुभाष गेहलोत, संस्थान अध्यक्ष आनंदसिंह परिहार, तारा चंद गेहलोत, जसवंत गहलोत, धर्मेंद्र सिंह गेहलोत डॉ निधि गेहलोत, डॉ तेज कंवर सांखला, कंवरा राम देवडा, राजेंद्र सांखला, हरि सिंह आर्य, राजेंद्र सिंह गेहलोत माली समाज परिवार जन व अन्य गणमान्य अथितियो व सहयोगीयो के सानिध्य मे गोराधाय की मूर्ति पर पुष्पांजलि किया गया. इस मौके पुस्तक आनंद सिंह परिहार ने बताया की आज गोराधाय के 379वे जयंती के अवसर पर लक्ष्मण लालवानी (लेखक) द्वारा लिखित पुस्तक (मर्दानी लालनाए) का विमोचन अथितियो के सानिध्य मे विधिवत किया गया जिसमे कई वीरांगना की शोर्य गाथाएँ मे वीरांगना गोराधाय की शोर्य कथा का भी इतिहास भी प्रकाशित किया हुआ है।
एडवोकेट विजय शर्मा (सचिव) सोजती गेट व्यापारी संस्था (रजि) ने बताया की वीरांगना गोरांधाय ने सफाई कर्मी का स्वांग करके मुगल बादशाह ओरंगजेब के यहाँ अपने पुत्र को टोकरी मे रख कर छोड़कर बलिदान कर उसकी जगह महाराजा जसवंत सिंह के कुंवर पुत्र अजीत सिंह को बदल हर वापस टोकरी मे रख कर सुरक्षित तरीके से मुकनदास खीची की वीरता सहयोग द्वारा महल से बहार निकाल कर किये गये वीरता के कार्य त्याग, बलिदान ,हौसले की गाथा पर प्रकाश डाला। ताराचंद गहलोत(सचिव) ने इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी, जोधपुर के सांसद केन्द्रिय पर्यटक व सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गेहलोत से आग्रह कर निवेदन किया की 1. गोराधाय छतरी का जीर्णोद्धार कर इस पर अच्छा प्रकाश व वाटर फाल वाल झरना लगा कर ऐतिहासिक पर्यटक स्थल का दर्जा दिलावे 2 गोरांधाय के नाम से जोधपुर मे बडी जगह उपलब्ध करायी जावे 3 गोरांधाय छातरी की दीवार व बाउंडरी को चूहो ने खोद कर दीवार को खोखली कर दी है बाउंडरी पूरी तरह से टूट चुकी है रेल्वे प्रसासन भी इसओर बिल्कुल ध्यान नही देने से बिना टिकिट यात्री व चोर, शराबी ,जेब कतरे इस रास्ते से आते-जाते रहते है सो टूटी खोखली दीवार व बाउंडरी दीवार को नीवं से मजबूत उठा कर बनवाने मे सुरक्षा हेतु सहयोग देवे।




