Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:09 pm

Monday, November 10, 2025, 4:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बेटियों ने निभाया बेटे का धर्म : पिता को दी मुखाग्नि

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत सतीश माथुर सुपुत्र स्व.सुखदेव माथुर (कम्पाउंडर साहेब) एवं स्व.रतन कंवर माथुर का 5 जून 2025 को स्वर्गवास हो गया। अत्यंत सरल, सौम्य एवं मिलनसार स्वभाव के धनी सतीशजी की तरह उनकी पुत्रियाँ भी उनकी तरह ही सेवाभावी हैं। उनकी पुत्रियों भाविका, डॉली, वीनस और प्रज्ञा ने समाज के समक्ष बेटा-बेटी एक समान का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बेटे का धर्म निभाते हुए अपने पिता को मुखाग्नि दी।
शोक संतप्त परिजनों अनीता, रमेश, अलका, गिरीश, प्रेमलता, भुवन, संरचना, रक्षित, डॉ.गरिमा, महेंद्र, अजय, अंकित, अहान और नमस्या ने दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि देते हुए इन बेटियों की हौंसला अफजाई की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment