सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)।
मादलिया गांव में शनिवार को शुभ मुहूर्त में गौशाला की नींव रखी गई इस दौरान प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे।
पिछले कई वर्षों से गांव में गौशाला की कमी थी गौतमचंद लोढा ने 8 बीघा जमीन पर गौशाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। इसी के तहत शनिवार को शुभ मुहूर्त 10:15 बजे रामस्नेही महंत रामस्वरूप महाराज मादलिया सहित गांव के प्रमुख लोगों के उपस्थिति में गौशाला की नींव रखी गई। इस दौरान गौतमचंद लोढा ने अपने संबोधन में 36 कौम के लोगों से गो सेवा के कार्य में सहयोग का आह्वान किया।





