शिव वर्मा.सुनील वर्मा. जोधपुर
आज दिनांक 15 जून 2025 को मारवाड़ सिविल सोसायटी, जोधपुर द्वारा मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! समारोह के मुख्य अतिथि शीन काफ (पदमश्री)निजाम प्रख्यात उर्दू के साहित्यकार थे ! अध्यक्षता श्रीमान सवाई सिंह गोदारा पूर्व महानिरीक्षक पुलिस तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान पी आर रतनू व श्रीमान के एल जैन थे पूर्व सदस्य राजस्थान कर बोर्ड थे !
संस्था के महासचिव श्री जी सी नारवाल ने बताया कि इस मामले संस्था में सेवा निवृत्त राज्य सरकार के अधिकारियों की है इसमें आर ए एस, आर पी एस, वाणिज्यिक कर व अन्य सेवाओं के अधिकारी हैं! संस्था सामाजिक सरोकार के कार्य करती रहती है !
आज मारवाड़ मरुधरा की 21 प्रबुद्ध महिला साहित्यकारों का जिन्होंने उत्कृष्ट साहित्य सृजन किया का सम्मान *मारवाड़ गौरव* के रूप में किया गया!
मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए श्रीमान शीन काफ निजाम पदमश्री ने साहित्य संस्कृति व समाज की सरल शब्दों में व्याख्या की व साहित्य सृजन व साहित्यकारो की उन्नति हेतु विचार रखे!
समारोह को श्री सवाई सिंह गोदारा श्री के एल जैन डॉ पद्मजा शर्मा, डॉ दिवा मेहता व मधुर परिहार ने सम्बोधित किया!
इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार रंगा निदेशक बी एम लां कालेज ने 10-10 पुस्तकें व श्री मूल सिंह चौधरी संस्था अध्यक्ष द्वारा संस्था के लिए 5-5 पुस्तकें खरीदने की घोषणा की गई!
इस भव्य व अनुशासित कार्यक्रम मे संस्था के दस वर्षों की स्मृतियों का संकलन स्मारिका *मरु मंजरी* का विमोचन किया गया! संस्था के गण मान्य सदस्य उपस्थित रहे ! श्री बी आर जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया!

















