व्यवसाय और नेटवर्किंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प
राइजिंग भास्कर. जोधपुर
राजस्थान और जोधपुर में कायस्थ समाज के व्यापारिक और उद्यमशीलता जगत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से *”कायस्थ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (के.सी.सी.आई), राजस्थान”* के जोधपुर चैप्टर की 28 वीं नेटवर्किंग मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आशुतोष माथुर प्रदेश अध्यक्ष और गुंजन माथुर प्रदेश सचिव ने की और साथ ही समाज के कई प्रतिष्ठित व्यापारी और उद्योगपति इस मीटिंग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा *क्रिएटिव इंट्रोडक्शन* से हुई, जिसमें हर सदस्य ने अनोखे अंदाज में अपना परिचय दिया। सदस्यों ने आज एमएसएमई और सोशल मीडिया डे मनाया जिसमें मनीष माथुर द्वारा एमएसएमई की बारीकियां और उससे संबंधित लोन के बारे में बताया गया। इसके बाद आशुतोष माथुर ने सोशल मीडिया को अपने व्यवसाय के लिए कैसे उपयोग में लिया जा सकता है और इसकी वर्तमान समय में कितनी महत्वता है इस पर जोर दिया गया। साथ की ब्रिजेश नेपालिया ने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया से पहले व्यापार का प्रचार प्रसार किया जाता था और सोशल मीडिया आने से पहले काम करने का तरीका ही अलग था लोगों में विश्वास था एक दूसरे पे।
*हिमांशु माथुर* ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि *कायस्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जोधपुर चैप्टर* की *दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर और हेल्थ केयर कैंप* का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के अंत में कायस्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,जोधपुर चैप्टर के सदस्यो के लिए बनाये गए पोस्टर का भी विमोचन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इसमें सभी सदस्यों के व्यापार की डिटेल्स को समाहित किया गया है।
कार्यक्रम का समापन *गुंजन माथुर* के *धन्यवाद ज्ञापन* के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी सदस्यों की भागीदारी और योगदान की सराहना की तथा कायस्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*कायस्थ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जोधपुर चैप्टर* न केवल समाज के व्यापारियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है, बल्कि नेटवर्किंग, सहयोग और व्यापारिक वृद्धि के एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करेगा।





