राखी पुरोहित. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर अमावस्या की भांति इस बार आषाढ़ अमावस्या को हवन का आयोजन हुआ, जिसमें उपभोक्ता संरक्षण मंच के अध्यक्ष राजकुमार सुथार, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति स्वरूप धनेरवा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, यजमान चेतन प्रकाश-संतोष बरड़वा की मेजबानी में मंदिर कमेटी सदस्यों व मातृशक्ति ने हवन में आहुतियां प्रदान कर जनकल्याणार्थ एवं अहमदाबाद विमान हादसे में कालग्रसित हुई दिवंगतजनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आरती व प्रसाद वितरण के बैठक आयोजित हुई।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में 6 जुलाई, रविवार को समारोह आयोजित कर समाज के इस वर्ष 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशालियों को सम्मानित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सम्मानित किए जाने वाले प्रतिभागी अपनी अंकतालिका की एक प्रतिलिपि बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में और मंदिर कमेटी व श्री जांगिड़ पंचायत के पदाधिकारियों को 2 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं।
इस मौके मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़, कोषाध्यक्ष सीए गोपी किशन जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश जायलवाल, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, प्रचार मंत्री मिश्रीलाल कुलरिया, संगठन मंत्री रामदयाल जादम व कालुराम बरड़वा सहित विनती भाकरेचा, सुनीता शर्मा, स्नेहलता जादम और अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।




