राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा संत देवाराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परिषद पदाधिकारीयों को मंच पर आमंत्रित किया गया तत्पश्चात भारत माता और स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना के साथ राष्ट्रगीत करके प्रोग्राम की शुरुआत की गई। अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिरला ने परिषद के सदस्यों का परिचय कराया तथा शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश जी प्रसाद शर्मा ने भारत विकास परिषद के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के महत्व की विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों को चरण स्पर्श कैसे किया जाना चाहिए उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे सुबह उठते ही अपने माता-पिता का चरण स्पर्श नहीं करते हैं तथा स्कूल में आकर गुरुजनों का चरण स्पर्श नहीं करते हैं वह बच्चे कल से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें और उन्होंने गुरुओं के आशीर्वाद का महत्व को छोटे-छोटे उदाहरण देकर बताये। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती उषा द्वारा परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया की कार्यक्रम में कुल 444 छात्र छात्राएं उपस्थित थी तथा 66 शिक्षकों को सम्मानित किया गया और 21 छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापको को शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम समाप्त करने की घोषणा की।
