Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:43 pm

Monday, November 10, 2025, 4:43 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सम्मान पाकर खिल उठे ज्योतिषों के चेहरे,देश भर से आए ज्योतिषियों का हुआ सम्मान

Share This Post

निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में उमड़ी सैंकड़ों लोगों की भीड़,महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी, साध्वी प्रीति प्रियवंदा,संस्कृत अकादमी की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जया दवे और बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के सानिध्य में हुआ आयोजन,11 विधाओं के 35 ज्योतिष विशेषज्ञों ने दिया निशुल्क परामर्श,सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी और श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सहयोग से हुआ आयोजन

शिव वर्मा. जोधपुर

भारतीय ज्योतिष के प्रति आमजन के बढ़ते हुए विश्वास को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष के क्षेत्र में लंबे समय से रिसर्च करने वाले संस्थान सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित निशुल्क ज्योतिष परामर्श और ज्योतिष सम्मान समारोह में अतिथियों से सम्मान पाकर देश भर से आए ज्योतिषों के चेहरे खिल उठे, वही निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 700 से अधिक लोगों ने अलग-अलग ज्योतिषियों से परामर्श लिया।
कार्यक्रम आयोजक और सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष पंडित एस के जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि,हर साल की तरह इस साल भी सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर और ज्योतिष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें 11 अलग-अलग विधाओं के 35 ज्योतिष विशेषज्ञों ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी।यह आयोजन महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी, साध्वी प्रीति प्रियवंदा,संस्कृत अकादमी की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जया दवे और बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के सानिध्य में आयोजित किया गया।सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा, सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित इस आयोजन में प्रतापगढ़ से आए वरिष्ठ ज्योतिष विशेषज्ञ बृजमोहन शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। जबकि लंबे समय से ज्योतिष क्षेत्र में सेवाएं देने वाली
वरिष्ठ ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ मोनिका आर करल,पंडित खिंवराज शर्मा,पंडित राजेंद्र पुरोहित,पंडित कौशल नारायण जोशी,पंडित रितेश व्यास,मनोज कुमार मिश्र,पंडित मुकेश शर्मा,नरेश शर्मा,संदीप भार्गव,काजोल शर्मा,आचार्य विष्णु शर्मा,पंडित शंकर सिंह राजपुरोहित,पंडित विजय दत्त पुरोहित,पंडित मनोज व्यास,डॉ संजय बोहरा,नवीन ओमजी रामावत, वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर अर्चना प्रजापति, वास्तु शास्त्री भूपेंद्र,डॉक्टर सपना सारस्वत,ऋचा शर्मा,मीना चंदानी,जिज्ञासा चंदानी, आचार्य रितेश व्यास,डॉ नन्द किशोर पुरोहित,शिवांश गुरु जी,पूजा शर्मा,पंडित चैतन शर्मा और पंडित मुकेश दाधीच, न्यूमैरोलॉजिस्ट तत्वज्ञ कुमार प्रवीण दिल्ली,विमल पारिक,एस्ट्रोलॉजर डिंपल व्यास, रोहिणी शर्मा,अस्मिता राठौड़ और किरण व्यास को ज्योतिषी विशेषज्ञों को उनके द्वारा दी गई अब तक की सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संगठनों सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक प्रवीण मेढ और श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत को टीम के साथ और आभा जेनसेट के के चेयरमैन जितेंद्र बोहरा और निदेशक आभा बोहरा के अलावा होटल चन्द्रा के महाप्रबंधक देवेश मिश्रा और फोटोग्राफर नरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम प्रभांशु जोशी, भू मित्र जोशी और अक्षिता राजपुरोहित के संयोजन में हुआ तो वहीं खुशी शर्मा और टीम द्वारा अतिथियों का तिलक लगाते स्वागत किया गया। प्रारंभ गणपति पूजन सामूहिक रुप से करके पूरी सृष्टि के सुखमय जीवन की कामना की गई।
प्रारंभ में आयोजक पंडित एस के जोशी ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिष विषय में नई पीढ़ी से लेकर अनुभवी ज्योतिषियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर एक साथ इस परामर्श शिविर के माध्यम से उनकी विद्या के प्रति और अधिक आत्मविश्वासी बनाने का सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र का प्रयास पिछले 9 वर्षों से सरकार हो रहा है। स्वागत उद्बोधन के जरिए आभा जेनसेट के अध्यक्ष जितेंद्र बोहरा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अंत में आभा बोहराने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने पारंपरिक ज्योतिष विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अलग-अलग पेड़ों के फूलों के माध्यम से भी ज्योतिष गणना किए जाने का इतिहास सभी के सामने है, ज्योतिष के क्षेत्र में नियमित रूप से अध्ययन करके गणना करते हुए सटीक फलादेश दिए जाने से ज्योतिष के प्रति विश्वसनीयता बढ़ती है सभी ज्योतिषी से जुड़े विशेषज्ञों को चाहिए कि वे सही-सही सटीक जानकारी जरूरतमंदों को दें और भारतीय ज्योतिष के प्रति और अधिक सजगता के साथ समर्पित भाव से काम करें।
साध्वी प्रीति प्रियवंदा और राज्य संस्कृत अकादमी की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जया दवे ने शास्त्रों में ज्योतिष के आए उल्लेख को इंगित करते हुए विभिन्न उदाहरण पेश करके भारतीय ज्योतिष के ऐतिहासिक पन्नों का जिक्र किया, वेद पुराण और शास्त्रों में ज्योतिष के उल्लेख के आधार पर लोगों की विभिन्न जिज्ञासाओं को शांत करने वाले ज्योतिष विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी ने किसी वजह से परेशान रहने वाले लोगों को ज्योतिष और ज्योतिषियों के प्रति जो भरोसा है वह और अधिक मजबूत तभी हो सकता है जब उन्हें सही जानकारी देकर सलाह दी जाए।
सीमा सुरक्षा बल की आईजी एम एल गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय ज्योतिष का अपना एक अलग महत्व रहा है यही वजह है कि अब जो पांडुलिपि सामने आ रही है उनके प्रकाशन के अलावा कुछ ऐसी शास्त्रागत जानकारी भी है जो अभी तक जनता के सामने नहीं आई है उसे ज्योतिष विशेषज्ञों को रूबरू कराने की नितांत आवश्यकता है जिससे आम व्यक्ति में ज्योतिष के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में विश्वसनीयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिष विशेषज्ञ प्रारंभिक तौर पर विभिन्न प्रकार के प्रयोग करके देखते हैं,उन प्रयोगों में कामयाब रहने के बाद वे आमजन को सलाह देते ही, इसी से ज्योतिष के प्रति विश्वास बढ़ता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ज्योतिष विशेषज्ञों को जोधपुर की जनता ने जन्मपत्री,हस्तरेखा, टैरो कार्ड,हस्ताक्षर पद्धति,वैदिक ज्योतिष,मेडिकल एस्ट्रोलोजी, न्यूंबरोलॉजी,हीलिंग और रेकी जैसी विधाओं से फलादेश जाना।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment