राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 10.01.2024 से नए नम्बरों के साथ संचालित होगी।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 14803/14804, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.2024 से नए नम्बर 20491/20492, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट रेलसेवा से संचालित होगी।
