-यात्रियों को मिलेगी सुविधा, वापसी में भरतपुर स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में किया परिवर्तन
राखी पुरोहित. जोधपुर
ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर भगत की कोठी-दानापुर रेलवे स्टेशनों के मध्य वीकली स्पेशल ट्रेन का 13 ट्रिप के लिए बुधवार से भगत की कोठी से संचालन प्रारंभ हुआ। ट्रेन दानापुर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन 04813/04814,भगत की कोठी(जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी(जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में भगत की कोठी से 2 जुलाई से 24 सितंबर(13 ट्रिप) एवं दानापुर से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक(13 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है।
त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04813, भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को सायं 5.20 बजे रवाना होकर गुरुवार सायं 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह,वापसी में ट्रेन 04814,दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सायं 6.45 बजे रवाना होकर शनिवार रात 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि ट्रेन 04814,दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल उपरोक्त अवधि में भरतपुर स्टेशन पर दोपहर 3.05 बजे आगमन व 3.07 बजे पर प्रस्थान की जगह 2.40 बजे आगमन और 2.42 बजे प्रस्थान करेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन,मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा,बांदीकुई,भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा,गोविंदपुरी,फतेहपुर,प्रयागराज,मिर्जापुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



