Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:12 pm

Monday, November 10, 2025, 4:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

दो और तीन सितंबर को जोधपुर-दिल्ली स्टेशनों के बीच रेल सेवाएं होगी बाधित

Share This Post

-दिल्ली मंडल पर होगा तकनीकी कार्य
-मंडोर और सराय रोहिल्ला एक ट्रिप रहेगी रद्द
-रानीखेत और कामख्या चलेगी बदले रुट से

राखी पुरोहित. जोधपुर 

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण सितंबर के पहले सप्ताह में जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके तहत एक ट्रिप के लिए मंडोर सुपरफास्ट भी आवागमन में रद्द की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली मंडल के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-98 पर तकनीकी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण जोधपुर से चलने और गुजरने वाली दिल्ली की ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसके तहत एक-दो दिन के ट्रेनें रद्द रहेंगी अथवा परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 सितंबर को जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा वापसी में ट्रेन नंबर 22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 22996,जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपफास्ट एक्सप्रेस 2 सितंबर को जोधपुर से दिल्ली तथा वापसी में ट्रेन नंबर 22995,दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर को दिल्ली से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग

-ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 2 सितंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी, जिससे ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ़ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
-ट्रेन नंबर 15623, जोधपुर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 2 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-शकूर बस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी, जिससे ट्रेन लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

आंशिक रद्द रहेगी बीकानेर-दिल्ली ट्रेन

उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक जो 2 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी तक ही संचालित होगी। अर्थात ट्रेन रेवाड़ी-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment