कमला नेहरू नगर कॉलोनी में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
शिव वर्मा. जोधपुर
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (DJJS) द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे “संरक्षण प्रकल्प” के अंतर्गत, “एक अच्छी आदत” अभियान के तहत कमला नेहरू नगर कॉलोनी (पीएनटी कॉलोनी के आसपास) में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में संस्थान के वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वयंसेवकों ने पूरे कॉलोनी क्षेत्र की गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर गहन सफाई की। उन्होंने झाड़ू लगाकर कचरा इकट्ठा किया, प्लास्टिक और धूल-मिट्टी को हटाया और कॉलोनी को स्वच्छ रूप दिया।
इस अभियान की शुरुआत संस्थान के प्रेरणात्मक संदेश से हुई ,”हम पूरी पृथ्वी को एक साथ साफ़ नहीं कर सकते, लेकिन हम एक उदाहरण जरूर बन सकते हैं।” इसी सोच को अपनाते हुए स्वयंसेवकों ने अपने कार्य से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। अभियान के दौरान वॉलंटियर्स ने कॉलोनीवासियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, जल और वायु प्रदूषण के खतरे, और स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी जागरूक किया।
संस्थान की ओर से साध्वी ऋतंभरा भारती ने बताया कि “संरक्षण प्रकल्प केवल बाहरी स्वच्छता तक सीमित नहीं है, यह ‘मानव चेतना की स्वच्छता’ पर भी बल देता है ताकि मनुष्य आत्मिक स्तर पर भी प्रकृति से जुड़ सके।” उन्होंने यह भी बताया कि DJJS समय-समय पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत, और पर्यावरणीय शिक्षा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। स्थानीय लोगों ने जताया ,स्थानीय निवासियों ने संस्थान की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत होती है।





