पंकज जांगिड़. जोधपुर
नवरात्रि के उपलक्ष्य में रातानाडा, ओल्ड केंपस के सामने स्थित देवी पीपलेश्वरी माता दरबार में क्षेत्रवासियों के सहयोग से “एक शाम देवी पीपलेश्वरी माता के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़, नवीन ओझा, मंजू डागा, रामपाल गौड़ और प्रियंका बोराणा ने भजनों की सरिता प्रवाहित की। जिन पर उपस्थित श्रोता झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए।
इस दौरान दीपक शर्मा, जयराम, भगवान सिंह राजपुरोहित, चंपालाल बोराणा, दिव्यांशु बोराणा, पारस प्रजापत, महेंद्र चौधरी, सोहन सिंह, धनसिंह, रमेश, महेंद्र बोराणा आदि ने कलाकारों का सम्मान किया और कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग दिया।
