Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 12, 2024, 1:46 pm

Thursday, September 12, 2024, 1:46 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

76858 राजपूत, 36716 मेघवाल और 51925 मुस्लिम वोटर्स तय करेंगे जीत हार का फैसला

Share This Post

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से रूपाराम मेघवाल और भाजपा की ओर से छोटूसिंह भाटी चुनावी मैदान में है। रूपाराम जहां मेघवाल जाति से हैं वहीं छोटूसिंह राजपूत हैं। जैसलमेर में कुल 248517 मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक 76858 राजपूत, 36716 मेघवाल और 51925 मुस्लिम मतदाता है। इन तीनों जाति के मतदाता ही इस चुनाव में निर्णायक वोटर्स होंगे। जिन्हें ये एक मुश्त पड़ेंगे उनकी जीत ही आसान होगी। ऐसे में राजपूत वोट सबसे ज्यादा हैं और छोटूसिंह गणित के हिसाब से आगे हैं। दूसरी ओर मुस्लिम और मेघवाल वोटों का ध्रुवीकरण होता है तो रूपाराम की नैया पार होती नजर आती है। जाट 3290, जैन माहेश्वरी  6740, ब्राह्मण पुरोहित 9812, कालबेलिया 1208, हरिजन 833, ग्वारिया 605, कुम्हार 5647, रावणा राजपूत 8703, माली 2648, दर्जी 2797, देवासी 441, भील 13077, चारण 3660, बेलदार 3020, संत आचार्य 1162, नाई 2779, विश्नोई 474, सिख सिंधी 1032, खत्री 1710, सुनार 1327, बंजारा 250, मैरासी 2767,  लोहार 560,  सुथार 5906, भाटिया 1139, अन्य 1319 है।

पार्षद कमलेश छंगाणी ने रूपाराम को वोट देने की अपील की

पार्षद कमलेश छंगाणी ने रूपाराम को वोट देने की अपील की है। छंगाणी ने कहा कि 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है, जिसमे जैसलमेर से रूपाराम कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं। छंगाणी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ आपका भाई बंधु हूं। रुपाराम की जीत मेरी जीत है, इसलिए आपसे व्यक्तिगत निवेदन है की आप मेरी खातिर अपना वोट व सपोर्ट कांग्रेस के उम्मीदवार रूपाराम को देकर मुझे अनुग्रहित करें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment