Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:05 pm

Friday, February 7, 2025, 8:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर पोलो-2023 : राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट में पोलो हेरिटेज ने इण्डियन नेवी को हराया

Share This Post

विजेता टीम के शमशेर अली ने किए पांच गोल, आर्मी कमाण्डर कप का प्रदर्शन मैच आज खेला जायेगा

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 24वें जोधपुर पोलो सीजन 2023 में गुरुवार 21 दिसम्बर से राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन पोलो हेरिटेज व इण्डियन नेवी के बीच मैच खेला गया। दोपहर 3 बजे खेले गये इस मैच में पोलो हेरिटेज ने नेवी टीम को साढ़े तीन के मुकाबले सात गोल कर साढ़े तीन गोल के अन्तर से हरा दिया। हेरिटेज टीम के सैय्यद शमषेर ने मैच की शुरुआत से ही बेहतरीन खेलते हुए अपनी को बढ़त दिलाए रखी।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो हेरिटेज के चार हैण्डीकेप खिलाड़ी सैय्यद शमषेर अली ने पहले व चौथे चक्कर में दो-दो गोल व तीसरे चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी योगेष्वरसिंह ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में आधे गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए इण्डियन नेवी टीम के चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी जोहान फिलीप ने तीसरे चक्कर में दो व चौथे चक्कर में एक गोल किया। जोहान ने ये तीनों गोल पेनल्टी स्ट्रोक से किए। पहले दो गोल सिक्सटी यार्ड पेनल्टी व अन्तिम गोल फोर्टी यार्ड पेनल्टी से किया। टीम का अन्य कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया। मैच की कॉमेन्ट्री राजवी शैलेन्द्रसिंह ने की। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्कोर्टीचीनी व दक्षिण अफ्रीका के रोडनी ज्योफरी गुटरिज रहे जबकि रैफरी साविर गोदारा थे।

आज खेला जायेगा आर्मी कमाण्डर कप का प्रदर्षन मैच
सचिव नाथावत ने बताया कि शुक्रवार 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे आर्मी कमाण्डर कप का प्रदर्षन मैच खेला जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment