Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 9:55 pm

Sunday, April 20, 2025, 9:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बस स्टैंड पर विश्राम के लिए बने पोर्च हो गए जर्जर, हादसों का खतरा

Share This Post

-शहर में जगह-जगह ऐसे हालात देखे जा सकते हैं, चौहाबो सेक्टर 12 सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने ऐसे नजारे देखे जा सकते हैं

मोहक बोहरा. जोधपुर

सूर्यनगरी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य बस परिहन रूट पर बस का इंतजार करने के लिए धूप में इंतजार न करना पड़े इसलिए बैठने व छांव के लिए मुख्य स्टैंड्स पर पोर्च बनाए गए हैं। मगर इनकी हालत सही नहीं हैं। कई जगह मुख्य स्टैंड पर पोर्च जर्जर हो गए हैं। प्रशासन लंबे समय से इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

जैसा कि सर्वविदित है कि प्रशासन कोई काम कर उनको भूल जाती है। ऐसा ही इन पोर्च के साथ हो रहा है। इन पोर्च को बने लंबा समय बीत चुका है, प्रशासन ने इनकी किसी प्रकार से सुध नहीं ली। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इनसे अब कभी भी हादसे हो सकते हैं। इनकी चेयर भी लोगों ने गायब कर दी है। इनके हालात इतने जर्जर हो गए हैं कि आरसीसी से बने इन पोर्च के सरिए तक नजर आने लगे है। प्रशासन ने इन पर शीघ्र कोई कार्रवाई या इनमें किसी प्रकार का सुधार नहीं किया तो बस का इंतजार कर रहे यात्रियों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment