Explore

Search

Monday, February 17, 2025, 6:40 am

Monday, February 17, 2025, 6:40 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आखिरकार उत्पाती बंदर पिंजरे में हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बंदर को रेस्क्यू कर जोधपुर भेजा

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

कस्बे में गत करीब पांच महीनों से एक उत्पाती बंदर से ग्रामीण परेशान थे। वन्य जीव टीम बंदर का रेस्क्यू करने के लिए तीन बार बोरुंदा आई थी। लेकिन उत्पाती बंदर पकड़ में नहीं आया। मंगलवार को बंदर पिंजरे में कैद हो गया।
कस्बे में करीब गत पांच माह में एक उत्पाती बंदर से ग्रामींण परेशान हो रहे थे। यह बंदर अब तक 20 से अधिक बच्चों घायल कर चुका है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायत पर जोधपुर वन्य जीव टीम बोरुंदा में बन्दर को पकड़ने तीन बार आई। करीब आधा दर्जन बार ट्रेंकुलाइज के फायर करने के साथ ही ड्रोन, दूरबीन, दो शूटर, तीन वायरलेस सेट, 4 सदस्यों की टीम व ग्रामीणों द्वारा कई बार बंदर को रेस्कयु करने के प्रयास किए लेकिन फिर भी असफल रहे। पिंजरे में बंद बंदर को लेने आई टीम को सहयोग देने वालों में सुरेश टाक, धनराज जोशी, सुगनाराम जाट, भानुप्रताप सिंह व विजयसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment