-रेलवे का यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण, बेंगलुरु आवागमन में सफर होगा आरामदायक
राखी पुरोहित. जोधपुर
उपनगरीय भगत की कोठी से सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच चलने वाली समर वीकली एसी स्पेशल ट्रेन रविवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित होने लगेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर किए जा रहे विस्तार और आधुनिकीकरण के तहत ट्रेन 06588/06587,भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-भगत की कोठी वीकली एसी स्पेशल को रविवार से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 06587, सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु से एसी स्पेशल परंपरागत आईसीएफ की जगह एलएचबी रैक से शनिवार को भगत की कोठी पहुंची। ट्रेन वापसी में 19 मई रविवार को भगत की कोठी से एलएचबी रैक से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी। जिससे यात्रियों का सफर और अधिक आरामदायक होगा।
ट्रेन में होंगे कुल 21 एलएचबी डिब्बे
एलएचबी रैक में परिवर्तित होने के बाद इस स्पेशल ट्रेन में 1 फर्स्ट कम सेकंड एसी,15 सेकंड एसी,3 थ्री टायर एस व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 एलएचबी डिब्बे होंगे ।
