उत्कृष्ट कार्य के लिए कलमवीरों का हुआ सम्मान
राखी पुरोहित. जोधपुर
अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संघ बीकानेर की ओर से पत्रकारिता दिवस पर गुरुवार को जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनगोपाल तिवाड़ी ने बताया कि संघ की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलमवीरों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कलम के जज्बे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा धर्म है जो देश और दुनिया को रास्ता दिखाता है। इसी कड़ी में यह सम्मान दिया जा रहा है।
इन्हें मिला सम्मान
दैनिक भास्कर जोधपुर के चीफ रिपोर्टर मनोज पुरोहित, सीनियर न्यूज एडीटर वीरेंद्रसिंह चौहान, डिप्टी न्यूज एडिटर राहुल शर्मा, चीफ सब एडिटर सुरेश पी. खेतानी, वरिष्ठ उप संपादक दिलीप कुमार पुरोहित, वरिष्ठ उप संपादक विकाश माथुर, सीनियर रिपोर्टर मनीषदत्त बोहरा, सीनियर रिपोर्टर विपिन अवस्थी, धर्म-समाज रिपोर्टर एलडी बोहरा, फोटो जर्नलिस्ट विकास बोड़ा, राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज एडिटर जयपुर एमआई जाहिर, उदित भास्कर डॉट कॉम और राइजिंग भास्कर डॉट कॉम की एडिटर इन चीफ राखी पुरोहित और फोटो चीफ जर्नलिस्ट शिव वर्मा, दैनिक नवज्योति के पत्रकार वेदप्रकाश शर्मा, महकता मरुधर जैसलमेर के प्रधान संपादक ओमप्रकाश बिस्सा, ईटीवी भारत के जैसलमेर रिपोर्टर तनमय बिस्सा, डेजर्ट स्टॉर्म के प्रधान संपादक विमल शर्मा को सम्मानित किया गया।
