सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
ग्रामीण आंचल रास में शारदा एजुकेशन ग्रुप द्वारा बोर्ड की परिक्षाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले सभी छात्र – छात्राओं व अभिभावकों का बहुमान किया गया।
शाला संचालक दीपाराम बजाड़ द्वारा विधालय की मेधावी छात्रा तन्नुश्री वैष्णव, गुड़िया माली, मुस्कान काठात, गुड़िया गुर्जर, करिश्मा पंवार, घनुप्रिया वैष्णव व छात्र फरदीन काठात, अरबाज, कृष्णा व घनेश्वर वैष्णव का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीदास वैष्णव, पं स सदस्य भुण्डाराम गुर्जर, ठेकेदार अली काठात, धीराराम गुर्जर, दयालराम, पवन गुर्जर, मुकेश वैष्णव, रमजान काठात, सुनिता सहित कई ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।
समाजसेवी श्रीदास वैष्णव रास द्वारा सभी विधार्थियों व अभिभावकों और शाला परिवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करते हुए अगली बार इससे भी अच्छे अंक प्राप्त करने की सीख दी।
