Explore

Search

Monday, February 17, 2025, 6:06 am

Monday, February 17, 2025, 6:06 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रास के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

ग्रामीण आंचल रास में शारदा एजुकेशन ग्रुप द्वारा बोर्ड की परिक्षाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले सभी छात्र – छात्राओं व अभिभावकों का बहुमान किया गया।
शाला संचालक दीपाराम बजाड़ द्वारा विधालय की मेधावी छात्रा तन्नुश्री वैष्णव, गुड़िया माली, मुस्कान काठात, गुड़िया गुर्जर, करिश्मा पंवार, घनुप्रिया वैष्णव व छात्र फरदीन काठात, अरबाज, कृष्णा व घनेश्वर वैष्णव का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीदास वैष्णव, पं स सदस्य भुण्डाराम गुर्जर, ठेकेदार अली काठात, धीराराम गुर्जर, दयालराम, पवन गुर्जर, मुकेश वैष्णव, रमजान काठात, सुनिता सहित कई ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।
समाजसेवी श्रीदास वैष्णव रास द्वारा सभी विधार्थियों व अभिभावकों और शाला परिवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करते हुए अगली बार इससे भी अच्छे अंक प्राप्त करने की सीख दी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment