सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
थाना क्षेत्र के जोशी फॉर्म क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात में पुलिस ने अब तक दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बोरून्दा थाना क्षेत्र के जोशी फार्म क्षेत्र में 15 अगस्त 2023 को ज्वैलर्स की रैकी कर सुनसान जगह पर सोने चांदी के जैवरात लूटने की वारदात हुई। जिसमें ज्वैलर्स का निरन्तर पीछा कर रैकी के आधार पर की गई लूट की वारदात को अजांम देने वालो की निरन्तर तलाश जारी थी। इसी दरम्यान भोपालसिंह लाखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व गोमाराम जाट वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के सुपरवीजन में देवकिशन उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बोरून्दा मय पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। लूट की वारदात में सम्मिलित पटेल राम पुत्र श्री राम बावरी निवासी निंबोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद एक ही सप्ताह में पुलिस को दूसरी सफलता हाथ लगी। जिसमें पुलिस टीम ने लूट की वारदात में सम्मलित सेठाराम पुत्र पपूराम जाति बावरी उम्र 23 साल निवासी लाम्बिया पुलिस थाना आन्नदपुर कालू जिला ब्यावर को गिरफतार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त सेठाराम से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिसमें करीबन आधा दर्जन जिलो में कई चोरिया करना स्वीकार किया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले देवकिशन उनि थानाधिकारी बोरून्दा, व हैड कानि सुखी, कानि रामेश्वर नेहरा, रामनरेश कनि., सुभाष कानि. की रही है। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा।
