Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 10:30 pm

Wednesday, January 22, 2025, 10:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

खारिया खंगार में बिरला व्हाइट संयंत्र द्वारा दर्जनों पौधे लगाए

Share This Post

बिरला व्हाइट संयंत्र व जनप्रतिनिधियों ने सार संभाल का जिम्मा लिया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड इकाई बिरला व्हाइट के खारिया खंगार में पर्यावरण दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन समारोह किया गया। इसके अन्तर्गत ग्राम खारिया खंगार तालाब में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया, एवं वीर तेजाजी गौ-शाला में पानी के टाका का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुदाराम हुड्डा उपखंड अधिकारी पीपाड़ सिटी, पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी, सरपंच खारिया खंगार प्रमिला चौधरी, संयंत्र प्रमुख बिरला व्हाइट आलोक निगम, सुरभि महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना निगम, बिरला व्हाइट के एचआर हेड पंकज पोदार, स्थानीय प्रजातीय वृक्षारोपण से कार्यक्रम का शुरुआत किया और उपस्थित बिरला व्हाइट के अन्य अधिकारी एवं गाँव वासियों से आग्रह किया , तालाब में वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का संकल्प लें। मुख्य अतिथि ने बताया इस आयोजन में विश्व पर्यावरण दिवस इस वर्ष की थीम भूमि पर पूनर्स्थापना, मरूस्थलीयकरण एवं सूखा लचीलापन मनाया जा रहा है। संयंत्र प्रमुख आलोक निगम ने बताया स्थानीय प्रजातीय के पौधे रोपण करना चाहिए, और साथ ही उन्होंने कहा वृक्षारोपण में जन भागीदारी होना बहुत ही आवश्यक है। सरपंच खारिया खंगार ने ग्राम वासीयों से आग्रह किया अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण से होने वाली समस्याओं को गांव में आने से बचा सकते हैं। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि दूदाराम हुड्डा उपखंड अधिकारी पीपाड़ सिटी, प्रधान श्रीमती सोनिया चौधरी, प्रमिला चौधरी सरपंच खारिया खंगार, संयंत्र प्रमुख आलोक निगम, सुरभि महिला मंडल के अध्यक्ष कल्पना निगम, एचआर हेड पंकज पोदार, सुरभि महिला मंडल के अधीशाषी समिति सदस्य स्मीता पोदार, डॉ. राजेश सिंह के द्वारा टांका का भूमि पूजन सम्पन्न किया गया। इसी कार्यक्रम अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी सेजा में पंकज पोदार मानव संसाधन प्रमुख बिरला व्हाइट, डॉ. राजेश सिंह एफएच आर एंड डी पी के श्रीवास्तव सिविल डिपार्टमेंट के प्रमुख, एचआर.कुर्र पेकिंग प्लांट प्रमुख, S. चन्दा CSR प्रमुख, ग्रामीण विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत, उप प्रबंधक सिविल डिपार्टमेंट रामनिवास खुडखुड़िया, बासनी सेजा स्कूल के अध्यापक, सरपंच प्रतिनिधि, उप सरपंच, पूर्व सरपंच स्कूल के प्रागण में वृक्षारोपण का विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में अवगत करवाया, साथ ही साथ पंकज पोदार जी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता को बल दिया। कार्यक्रम के अन्त में बासनी सेजा के ग्राम वासीयों ने बिरला व्हाइट के प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment