राखी पुरोहित. जोधपुर
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर जोधपुर में 20 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि रक्तशाला में आयोजित होने वाले इस समारोह में मेडिकल कॉलेज की प्रिन्सिपल डाॅ. रंजना देसाई, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. नवीन किशोरिया, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी, उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. अफजल हकीम, उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. मंजू बोहरा, मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. हीरालाल मीणा, राजूराम चौधरी, जगत सिंह राठौड़ सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करेंगे। कुल 120 रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। नामों का चयन हो गया है। सम्मान समारोह में जोधपुर के सभी रक्तदान के ब्ल्ड ग्रुप व मोबाइल नम्बर के साथ एक बुक प्रकाशित की जाएगी, जिसका भी विमोचन किया जाएगा। बैठक में करण सिंह राठौड़, नरसिंग गहलोत, सतीश गुणपाल, कैलाश मेघवाल, शिवलाल पंवार, खींवराज जांगिड़, रूपसिंह सोलंकी, शक्ति सिंह मुंजासर, प्रकाश रावल, ओम सिंह भायल, राजू सादङ, जसराज बारूपाल, मदन सिंह गिरासर, अशोक गहलोत, रणजीत देय्या उपस्थित थे।