Explore

Search

Saturday, May 3, 2025, 7:11 am

Saturday, May 3, 2025, 7:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला परिवहन कार्यालय में जनरेटर होने के बावजूद बिजली कटौती के समय उपभोक्ता परेशान

Share This Post

पीपाड़ शहर कार्यालय में जनरेटर सुविधा नहीं मिलने से परेशान

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

जिला परिवहन कार्यालय पीपाड़ शहर में पिछले करीब 10 वर्षों से बड़ा जनरेटर उपलब्ध होने के बावजूद भी बिजली कटौती के दौरान जनरेटर चालू नहीं करने से आम उपभोक्ता को आए दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ो कार्य परिवहन वाहनों के परमिट, फिटनेस, वाहन टैक्स, वाहन बीमा, वाहन नाम स्थानांतरण, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई कार्य होते रहते हैं लेकिन बिजली कटौती या आकस्मिक बिजली काटने के बाद कई घंटों तक कई लोगों को इंतजार करना पड़ता है। अग्रणी लोगों ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय में जनरेटर होने के बावजूद भी विद्युत कटौती के दौरान चालू नहीं करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर जोधपुर परिवहन कार्यालय व परिवहन कार्यालय जयपुर सचिवालय में भी इस बारे में मौखिक व लिखित शिकायत करने के बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है। सोमवार को भी जिला परिवहन कार्यालय पीपाड़ शहर में अघोषित विद्युत कटौती के चलते कई उपभोक्ता परेशान हुए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment