डीके पुरोहित. जोधपुर
फलोदी पुलिस ने 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि जिले में मादक पदार्थाें के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25 जून 2024 को जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी ने फलोदी शहर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 22.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मुल्जिम भुपेन्द्र पालीवाल उर्फ भावेश पुत्र दयाराम निवासी छीला थाना लोहावट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढे चार लाख रूपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष आदेश जारी किये हुए है। अभियान के दौरान गिरराजसिंह कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि भूपेन्द्र पालीवाल उर्फ भावेश पुत्र दयाराम निवासी छीला थाना लोहावट स्मैक बेचता है। जो अभी अभी कस्बा फलोदी स्थित नागौर रोड़, इन्द्रा कोलोनी की एक गली मे खड़ा है। जिसके पास अवैध स्मैक है। जिस पर सूचना अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत फलोदी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन में रामेश्वर प्रसाद सीआई थानाधिकारी फलोदी मय जाब्ता व जिला स्पेशल टीम फलोदी द्वारा दिनांक 25 जून को दिन में कस्बा फलोदी स्थित नागौर रोड़ इन्द्रा कोलोनी की एक गली मे कार्यवाही करते हुऐ आरोपी भुपेन्द्र पालीवाल उर्फ भावेश पुत्र दयाराम जाति पालीवाल उम्र 31 साल निवासी रूपानियों का बास छीला थाना लोहावट जिला फलोदी के कब्जे से कुल 22.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना फलोदी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में सीआई रामेश्वर थानाधिकारी फलोदी, प्रदीप हेड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, सहीराम, गिरराजसिंह (विशेष भूमिका), महेन्द्र चौधरी, हितेश, चोखाराम, भगवानाराम, महेन्द्र उज्वल जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी के कानि सुनील, मुकेश, अर्जुनसिंह, ओमप्रकाश कानि चालक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी द्वारा पुर्स्कृत किया जायेगा। कार्यवाही में श्री गिरराजसिंह कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की विशेष भूमिका रही।
