कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई
शिव वर्मा. जोधपुर
नशा उन्मूलन दिवस पर बुधवार को यूथ रैली निकालकर नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया गया। रैली सुबह 8 बजे जालोरी गेट चौराहा से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। कलेक्टर गौरव अग्रवाल और उप महापौर किशन लड्ढा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में मगराज, रमेशचंद्र पंवार, ओमपाल, उत्तम शर्मा, जानकीदास चौहान, रुक्मणि गढ़वाल, दुष्यंत दवे, ताराराम, राजूसिंह, बन्नालाल, दिनेश कुमार आदि शामिल हुए।
साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं में नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर, नवज्योति मनोविकास केंद्र, नशामुक्ति केंद्र माणकलाव, नमन नशा मुक्ति केंद्र जोधपुर, गुरुकृपा नशामुक्ति केंद्र जोधपुर, मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट, सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति, तंवर शिक्षण संस्थान, शुभदीप ग्रुप सेवा संस्थान आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन पर करीब 150 लोगों ने भाग लिया। रैली सोजती गेट चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और शहर विधायक अतुल भंसाली ने युवाओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
