Explore

Search

Saturday, May 3, 2025, 10:41 am

Saturday, May 3, 2025, 10:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुमुक्षु को अंतिम बार कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर संयम पथ की मंगल कामना की

Share This Post

संयम की ओर बढ़ते कदमों को गति देने का सर्वोत्तम उपाय है, दीक्षाः मुमुक्षु

शिव वर्मा. जोधपुर

सूरत में तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमणजी के सानिध्य में जोधपुर के सुरेंद्र कोचर की आगामी 19 जुलाई को होने वाली जैन भगवती दीक्षा के पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को सुबह 8.30 बजे से सरदारपुरा स्थित ओसवाल कम्यूनिटी सेंटर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुमुक्षु के सांसारिक भाई शुभम व किशोर कोचर ने बताया कि सुबह 9 बजे मुमुक्षु की पाट बिठाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुमुक्षु को पारिवारिक सदस्यों द्वारा केसर तिलक व हल्दी लगाकर राग से वैराग्य की ओर जाने की मंगल कामना की। दोपहर 2 बजे बडी सांझी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पारिवारिक महिलाओं व तेरापंथ महिला मंडल की महिलाओं ने मुमुक्षु के प्रति मंगल गीत गाकर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर संयम पथ की ओर जाने वाले मुमुक्षु सुरेंद्र कोचर ने कहा संयम की ओर बढ़ते कदमों को गति देने का सर्वोत्तम उपाय है, दीक्षा। दीक्षा न केवल वेश व नाम परिवर्तन ही नहीं बल्कि द्रव्य और भाव दोनों का संयुक्त परिवर्तन है। दीक्षा राग से विराग की ओर, भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर ले जाने वाला संयम मार्ग है। प्रबल पुनयायी एवं भाग्योदय से ही मुझे आचार्य महाश्रमणजी के कर-कमलों से दीक्षित होने का अवसर मिला है। मुमुक्षु ने कहा मुझे दादी, माता, पिता व पारिवारिक सदस्यों से अध्यात्म के संस्कार मिले और आत्म दर्शन के पुरुषार्थ का संकल्प जाग्रत हुआ और इसी संकल्प को पूर्ण करने में सहयोगी बने मेरे सभी पारिवारिक सदस्यों के प्रति अंतकरण से कृतज्ञता ज्ञापित करता हॅू।
सांय मुमुक्षु की पारिवारिक महिलाएं व बहनें मुमुक्षु को अंतिम बार कलाई पर मधु सांखला, मंजू मोहनोत, भगवतीदेवी चैपडा, सुशीला बाघमार, बेबीदेवी टाटिया, गुंजन, सानिया, निशा टाटिया, गुंजन चोपडा, दिव्या कोेचर, आदि ने राखी का रक्षा सूत्र बांधकर संयम पथ की मंगल कामना की।
सांय 8 बजे से 10 बजे एक शाम मुमुक्षु के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकार वैभव भंडारी, सुनिल बैद, निखिल मेहता आदि ने ‘वैरागी ने वंदन……’, ‘इस धर्मसंघ का क्या कहना….‘, ‘धन्य धन्य संयम में साधना तुम्हारी…..’ तथा दीक्षा व राखी के भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

आज का कार्यक्रम

तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मितेश जैन व मिलन बांठिया ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार 30 जून को सुबह 8 बजे मुमुक्षु सुरेंद्र कोचर की संयम यात्रा-वर घोडा सरदारपुरा स्थित तातेड गेस्ट हाउस से रवाना होकर सत्संग भवन, सी रोड होते हुए तारघर स्थित ओसवाल कम्यूनिटी हाॅल में परिसम्पन्न होगा। वर घोडे में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल, ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी, अणुव्रत समिति, प्रोफेशनल फोरम के साथ ही अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों की ओर से पूरे रास्ते में भजनों की स्वरलहरियां बिखेरी जाएगी। सभाध्यक्ष सुरेश जीरावला व मूलचंद तातेड ने बताया कि सयंम यात्रा के बाद साध्वी प्रमोदश्री के सानिध्य में मंगल भावना समारोह आयोजित होगा जिसमें सभी संस्थाओं द्वारा मुमुक्षु का अभिवादन किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment